सुपर डांसर चैप्टर 4 में आई शिल्पा शेट्टी को एक फैन ने कहा राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी का करियर किया बर्बाद
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पिछले कुछ दिनों से निजी समस्याओं से जूझ रही हैं. उनके पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफिक वीडियो बनाने और उन्हें पब्लिश करने के आरोप में लगभग एक महीने से न्यायिक हिरासत में है. उन्हें 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. इस बीच शिल्पा शेट्टी डांसिंग बेस्ड रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ में वापसी की है.
शिल्पा शेट्टी लगभग 3 हफ्ते बाद शो में वापसी की है. शिल्पा शेट्टी शो की तीसरी जज थीं. अन्य दो जज डायरेक्टर अनुराग बासु और कोरियाग्राफर गीता कपूर हैं. शिल्पा शेट्टी का सेट का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसमें शिल्पा फूलों की थाप वाली ब्लू साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही है.
ये वीडियो तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस कमेंट कर रहे हैं और राज कुंद्रा पर उनका करियर खत्म करने का आरोप लगा रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया,”शिल्पा के चेहरे पर ऑकवार्डनेस देखी जा सकती है.”
एक अन्य फैन ने लिखा,”भगवान का शुक्र है कि मीडिया ने कोई सवाल नहीं पूछा. ये शांति है.”एक फैन ने लिखा,”वह हंसते हुए नजर नहीं आईं.” एक अन्य फैन ने लिखा,”राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी का करियर बर्बाद कर दिया.”
इस हफ्ते के वीकेंड एपिसोड ‘अमर चित्र कथा’ की एजुकेशन कॉमिक बुक्स पर आधारित होगा. शो में द्रौपदी, पृथ्वीराज चौहान, रानी लक्ष्मीबाई और सावित्रीबाई फुले की लाइफ को सॉन्ग और डांस के जरिए प्रिजेंट किया जाएगा.
ये सॉन्ग ‘इंडियन आइडल 12’ के टॉप 6: विजेता पवनदीप राजन, रनरअप अरुणिता कांजीलाल और सायली कांबले, मोहम्मद दानिश, निहाल टौरो और शन्मुखप्रिया गाएंगे. शो कहानी कहने, डांस और म्यूजिक का सबसे अच्छा संगम होगा.