LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

कोविड संक्रमण को नियन्त्रित करने में राज्य सरकार की रणनीति कारगर सिद्ध हो रही, परिणामस्वरूप कोरोना के प्रसार पर प्रभावी अंकुश लगा: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि कोविड संक्रमण को नियन्त्रित करने में राज्य सरकार की रणनीति कारगर सिद्ध हो रही है। परिणामस्वरूप कोरोना के प्रसार पर प्रभावी अंकुश लगा है। इसके दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा रविवार की प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बन्दी को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। अब कोरोना काल से पूर्व की भांति सभी बाजारों, उद्योगों, कारखानों में साप्ताहिक बन्दी के निर्धारित दिवस पर अवकाश लागू किया जाए। उन्होंने कोविड संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरन्तर सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश मंे कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 23 व्यक्तियों को सफल उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में प्रदेश में कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या 408 है। जनपद अलीगढ़, अमेठी, बदायूं, बस्ती, देवरिया, फर्रुखाबाद, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कासगंज, महोबा, मीरजापुर, सन्तकबीरनगर, श्रावस्ती तथा शामली में कोविड का एक भी मरीज नहीं है। पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 2,33,350 कोरोना टेस्ट किये गए। अब तक राज्य में 07 करोड़ 01 लाख 69 हजार 980 कोविड टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कोविड वैक्सीनेशन कार्य को पूरी सक्रियता से जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संक्रमण को नियंत्रित करने में कोविड वैक्सीनेशन एक महत्वपूर्ण सुरक्षा कवच है। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन की पहली डोज ले चुके सभी लोग समय पर दूसरी डोज भी अवश्य लें। इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए। शनिवार का दिन अर्ह व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज देने के लिए आरक्षित रखा जाए। बैठक में अवगत कराया गया कि अब तक प्रदेश में 06 करोड़ 24 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं।
मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि कोरोना संक्रमण के सम्बन्ध में विशेषज्ञों के आकलनों को देखते हुए संक्रमण से बचाव व उपचार की तैयारी को निरन्तर सुदृढ़ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार सभी मेडिकल कॉलेजों में बड़ी संख्या में पीकू एवं नीकू बेड तैयार कर लिए गए हैं। प्रदेश में अब तक स्वीकृत 555 ऑक्सीजन संयंत्रों में से 329 ऑक्सीजन संयंत्र क्रियाशील हो गए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन एवं फाॅगिंग का कार्य प्रभावी ढंग से जारी रखा जाए। प्रदेश के कुछ जनपदों मंे डेंगू के मरीज की पुष्टि हुई है। इसके दृष्टिगत स्वास्थ्य, नगर विकास एवं ग्राम्य विकास विभाग द्वारा प्रभावी व्यवस्था बनायी जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को डेंगू से बचाव के सम्बन्ध में जागरूक किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद गोरखपुर व सिद्धार्थनगर सहित कुछ जनपदों में बाढ़ व अतिवृष्टि की स्थिति से जन-जीवन प्रभावित हुआ है। उन्हांेने कहा कि बरसात के दृष्टिगत नदियों के जल स्तर की सतत माॅनीटरिंग की जाए। एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0 तथा आपदा प्रबन्धन की टीमांे को पूरी तरह से सक्रिय रखा जाए।

Related Articles

Back to top button