‘मिशन शक्ति’ के तृतीय चरण का 21 अगस्त, 2021 को शुभारम्भ
प्रदेश में ‘मिशन शक्ति’ के तृतीय चरण का कल 21 अगस्त, 2021 को शुभारम्भ होगा। यह चरण 31 दिसम्बर, 2021 तक आयोजित किया जाएगा। ‘मिशन शक्ति’ के तृतीय चरण का शुभारम्भ कार्यक्रम राजधानी लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तथा वित्त मंत्री, भारत सरकार श्रीमती निर्मला सीतारमण जी सम्मिलित होंगी।
कार्यक्रम के दौरान ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’ के अन्तर्गत पात्र लाभार्थी बालिकाओं के खाते में अनुदान की धनराशि का ऑनलाइन ट्रांसफर किया जाएगा। इसके अलावा, मिशन शक्ति के प्रथम व द्वितीय चरण में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली 75 महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। इस अवसर पर 59 हजार ग्राम पंचायतों में ‘मिशन शक्ति कक्ष’ का शुभारम्भ, बदायूं में वीरांगना अवंतीबाई बटालियन के प्रांगण के शिलान्यास सहित विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।
ज्ञातव्य है कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए राज्य सरकार द्वारा ‘मिशन शक्ति’ संचालित किया जा रहा है।