देश में आये कोरोना के बीते 24 घंटे में 34,288 नए मामले
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है. शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना 34 हजार 457 नए मामले सामने आए हैं.
वहीं इस दौरान 375 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. इस दौरान एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम हुई है. इस वक्त 3 लाख 61 हजार 340 एक्टिव मरीज हैं. ये आंकड़ा 151 दिनों में सबसे कम है.
11 दिन बाद मरने वाले लोगों की संख्या में कमी दर्ज हुई है. कोरोना के कारण अभी तक 4.33 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. देश की राजधानी दिल्ली में बीते दिन 57 नए केस सामने आए हैं.
बीते 24 घंटे में कुल नए मामले- 34,288
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए मरीज- 36,248
बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत- 376
अब तक संक्रमित हो चुके कुल लोग- 3.23 करोड़
अब तक ठीक कोरोना के मरीज- 3.15 करोड़
अभी तक मरने वालों की कुल संख्या- 4.33 लाख
एक्टिव मरीजों की कुल संख्या- 3.55 लाख
वहीं महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि हमारे प्रयासों के कारण राज्य में कोरोना की दूसरी लहर सुस्त होती जा रही है. मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए राज्य सरकार ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं.