दिल्ली में आज सुबह भारी बारिश होने से कई इलाकों में भरा पानी
दिल्ली में शनिवार सुबह भारी बारिश होने से कई इलाकों में जलभराव हो गया है. मिंटो ब्रिज, मूलचंद अंडरपास और आईटीओ समेत अनेक स्थानों पर पानी से लबालब नजर आ रहे हैं. वहीं जलभराव की वजह से दिल्ली यातायात पुलिस ने कई अंडरपास बंद कर दिए
Traffic Alert
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 21, 2021
मिंटो रोड पर डायवर्सन :-
मिंटो रोड से नई दिल्ली जाने वाले यातायात को बाराखम्बा की तरफ व कमला मार्किट की तरफ से आने वाले यातायात को दीनदयाल उपाध्याय व कमला मार्किट गोल चक्कर की तरफ डाइवर्ट किया गया है। https://t.co/yq6fa8Zbfh
और यात्रियों को ट्विटर के जरिए इस बारे में सूचित किया है. लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने कहा कि उसके कर्मी जलभराव की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझा रहे हैं.
Traffic Alert
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 21, 2021
Waterlogging at Pul Prahladpur Underpass. Traffic Interrupted at MB road diverted on mathura road . Kindly avoid he stretch
इस दौरान यातायात पुलिस ने कई ट्वीट किए जिनमें कहा, ‘‘मिंटो ब्रिज पर जलभराव के कारण यातायात बंद किया गया है, कृपया यहां जाने से बचें.इसमें आगे कहा गया, ‘‘जलभराव के कारण मूलचंद अंडरपास पर यातायात प्रभावित है.आजाद मार्केट अंडरपास को 1.5 फुट जलभराव के कारण बंद किया गया
"Azad Market Underpass is closed due to 1.5 feet waterlogging," tweets Delhi Traffic Police pic.twitter.com/Tqzc0PnoKn
— ANI (@ANI) August 21, 2021
बता दें कि भारी बारिश के कारण पुल प्रह्लादपुर अंडरपास, लाजपतनगर, जंगपुरा, आईटीओ, प्रगति मैदान, संगम विहार, रोहतक रोड, मंगोलपुरी, किराड़ी और मालवीय नगर में भी सड़कों पर जलभराव की समस्या हुई है. दक्षिण दिल्ली में महरौली-बदरपुर रोड पर जलभराव के कारण यातायात प्रभावित हुआ.
Delhi | Commuters face difficulties in travelling through the waterlogged roads at AIIMS Flyover following heavy rains. pic.twitter.com/vGhPpBjUhd
— ANI (@ANI) August 21, 2021
पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने कहा कि विभाग के कर्मी समस्या को सुलझाने में लगे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘सुबह के वक्त बहुत तेज बारिश हुई, इसके कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया. हमारे कर्मी इसे ठीक करने में जुटे हैं और हम हालात पर नजर रख रहे हैं. ’’
साफ है कि थोड़ी सी बारिश से ही दिल्लीवासियों को जलभराव जैसी समस्या का हमेशा सामना करना पड़ता है और जाम की स्थिति से भी दो-चार होना पड़ता है.