LIVE TVMain Slideदेश

देश में आये कोरोना के पिछले 24 घंटों में 30 हजार से ज्यादा मामले

देश में अभी भी बड़ी संख्या में जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30 हजार 948 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 403 लोगों की मौत हो गई. जानिए देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 38 हजार 487 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 16 लाख 36 हजार 469 हो गई है. वहीं, अब एक्टिव केस घटकर तीन लाख 53 हजार 398 रह गए हैं.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अबतक तीन करोड़ 24 लाख 24 हजार 234 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से अबतक 4 लाख 34 हजार 367 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं, देश में पिछले दिन कोरोना वैक्सीन की 52 लाख 23 हजार 612 डोज़ दी गईं. जिसके बाद टीकाकरण का कुल आंकड़ा 58 करोड़ 14 लाख 89 हजार 377 पर पहुंच गया है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि भारत में 21 अगस्त 2021 तक 50 करोड़ 62 लाख 56 हजार 239 कोविड टेस्ट किए गए हैं, जिसमें से 15 लाख 85 हजार 681 टेस्ट कल किए गए.

Related Articles

Back to top button