Main Slideट्रेंडिग
फिरकी में फंसकर ढाई दिन में ही वेस्टइंडीज ने घुटने टेके, पारी और 272 रनों से जीता भारत
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पारी और 272 रनों से मात देकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से अजेय बढ़त बना ली है. भारतीय टीम ने राजकोट टेस्ट ढाई दिन में ही जीत लिया और 98.5 ओवरों के अंदर वेस्टइंडीज की दोनों पारियों को समेट दिया. इस मैच में हीरो रहे पृथ्वी शॉ को ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया.
यह भारत की टेस्ट क्रिकेट में अबतक की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भारत ने इसी साल जून में अफगानिस्तान को उनके ऐतिहासिक डेब्यू टेस्ट मैच में पारी और 262 रनों से मात दी थी और साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ पारी और 239 रन से जीत दर्ज की थी.