गृह मंत्री अमित शाह ने कहा बीजेपी ने अपना एक दिग्गज नेता खोया
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कल्याण सिंह का निधन बीजेपी के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उनके जाने के साथ ही बीजेपी ने अपना एक दिग्गज और हमेशा संघर्षरत रहने वाला नेता खो दिया है.
देशभर और खासकर यूपी के पिछड़ों ने अपना एक चिंतक गंवाया है. राम जन्मभूमि आंदोलन के कल्याण सिंह बड़े नेता रहे. इस आंदोलन के लिए उन्होंने सत्ता का त्याग करने में जरा भी सोचा नहीं.
कल्याण सिंह जी रामजन्मभूमि आंदोलन के बड़े नेता रहे और रामजन्मभूमि आंदोलन के लिए सत्ता त्यागने में उन्होंने ज़रा नहीं सोचा। श्री रामजन्मभूमि के शिलान्यास के दिन उन्होंने बड़े हर्ष और संतोष से बताया कि मेरे जीवन का लक्ष्य आज पूरा हो गया: अलीगढ़ के अतरौली में गृह मंत्री https://t.co/v2aaUjNC9q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2021
राम जन्मभूमि के शिलान्यास पर मेरी कल्याण सिंह जी से बात हुई थी. वो बड़े खुश होकर कह रहे थे कि मेरे जीवन का लक्ष्य पूरा हुआ.गृह मंत्री अमित शाह कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन के लिए अतरौली पहुंचे. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि दी.
गृह मंत्री अमित शाह अतरौली पहुंच चुके हैं. अमित शाह कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देंगे. दोपहर तीन बजे कल्याण सिंह का बुलंदशहर के नरौरा में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Aligarh: Union Home Minister Amit Shah pays his last respects to former UP CM Kalyan Singh, in Atrauli. pic.twitter.com/YpF2f8Zz5R
— ANI UP (@ANINewsUP) August 23, 2021