उत्तर प्रदेश में आज से कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल खोले
कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट को देखते हुए देश के कई राज्यों में स्कूल खुल चुके हैं वहीं कई अन्य स्कूलों को फिजिकल मोड में खोलने की योजना बना रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में भी आज से कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल खोल दिए गए हैं.
हालांकि कक्षा 6 से आठवीं तक के स्कूलों को सोमवार से ही खोला जाना था. लेकिन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की मृत्यु के चलते सोमवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया था. इस कारण इन तीन कक्षाओं के स्कूल अब आज से खुल रहे हैं.
बता दें कि प्रदेश में 9वीं से 12वीं कक्षा के स्कूल 16 अगस्त से ही खोल दिए गए थे. राज्य सरकार की ओर से सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों में कोरोना सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं.
गौरतलब है कि स्कूल सुबह 8 बजे से खुलेंगे.कम छात्र संख्या वाले स्कूल एक शिफ्ट जबकि अधिक छात्र संख्या वाले दो शिफ्ट में संचालित किए जाएंगे. एक शिफ्ट 3 घंटे की होगी. पहली शिफ्ट सुबह 8 से 11 और दूसरी 11.30 से 2.30 के बीच होगी.
- बच्चों को स्कूल आने के लिए अभिभावक से लिखित में अनुमति लेनी होगी.
- स्कूलों में स्टूडेंट्स की उपस्थिति अनिवार्य नहीं की गई है.
- सभी बच्चों को मास्क लगाकर स्कूल आना अनिवार्य किया गया है.
- कक्षाओं को केवल 50 प्रतिशत छात्र क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी गई है.
- छात्र एक-दूसरे से नोटबुक आदि शेयर नहीं करेंगे.
- स्कूल लगने और छूटने के समय सभी गेट खोले जाएंगे जिससे एक जगह भीड़ न हो.