जम्मू कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ लगातार जारी
जम्मू कश्मीर के सोपोर सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ चल रही है पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया है. सूत्रों के मुताबिक दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिल रही है.
आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि सोपोर में एनकाउंटर शुरू हुआ है. सुरक्षाबल अपना काम कर रहे हैं. ज्यादा जानकारी का इंतजार है.
बता दें कि सोमवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक संगठन ‘द रेसिस्टेंस फोर्स (टीआरएफ)’ के दो शीर्ष कमांडरों को मार गिराया था. ये शहर में कई लोगों की हत्या और युवाओं को हथियार उठाने के लिए गुमराह करने में शामिल थे.
सबसे लंबे समय तक सक्रिय आतंकवादियों में से एक तथा टीआरएस का प्रमुख अब्बास शेख और उसका सहयोगी (डिप्टी) शाकिब मंजूर शहर के अलोची बाग इलाक़े में पुलिस के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ में मारे गए.
कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया, ‘‘ हमें इलाके में उनकी मौजूदगी की जानकारी थी. सादी वर्दी में पुलिस के जवानों ने तत्काल इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों को ललकारा, जिन्होंने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाई और ये दोनों मारे गए.’’
#Encounter has started at #Sopore. Police and security forces are on the job. Further details shall follow. @JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) August 23, 2021
उन्होंने कहा कि इलाके के लोग इनसे परेशान हो चुके थे क्योंकि ये दोनों युवाओं को हथियार उठाने के लिए गुमराह कर रहे थे. अब्बास शेख पहले हिज्बुल मुजाहिद्दीन के साथ था लेकिन दो साल पहले टीआरएफ में शामिल हो गया.
श्रीनगर के सफाकदल इलाके में सोमवार को आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के एक बंकर पर ग्रेनेड फेंका, जिसमें अर्धसैनिक बल का एक जवान घायल हो गया. अधिकारियों ने बताया कि शाम
करीब सात बजकर 55 मिनट पर आतंकवादियों ने यहां सफाकदल इलाके में आली मस्जिद के पास केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के बंकर पर ग्रेनेड फेंका. अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में सीआरपीएफ के जवान को मामूली चोटें आई हैं.