LIVE TVMain Slideउत्तराखंडदेश

इंडियन आइडल 12 जीतने वाले पवनदीप राजन को उत्तराखंड का कला, पर्यटन और संस्कृति का बनाया ब्रांड एंबेसडर

इंडियन आइडल 12 का खिताब जीतने वाले पवनदीप राजन पर तोहफों की बौछार हो रही हैं. 15 अगस्त को इंडियन आइडल के शानदार फिनाले में उन्हें 25 लाख रुपए की इनामी राशि और एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार मिली थी. वहीं, अब उत्तराखंड सरकार ने भी उन्हें बड़ा इनाम दिया है.

दरअसल, उत्तराखंड सरकार ने पवनदीप राजन को राज्य की कला, पर्यटन और संस्कृति का ब्रांड एंबेसडर में बनाया है. राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी घोषणा की है. पवनदीप राजन ने सीएम आवाज पर मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की है. जिसके बाद उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने का ऐलान किया गया.

बता दें कि पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले हैं. उनके पिता सुरेश राजन कुमाऊं के मशहूर गायक हैं. पवनदीप राजन ने 2015 में रियलिटी शो ‘द वॉइस इंडिया सीजन 1’ भी जीता था. बहुमुखी प्रतिभा के धनी पवनदीप राजन अच्छे सिंगर तो हैं ही, इसके अलावा वो कंपोजर और म्यूजिक डायरेक्टर भी हैं.

Related Articles

Back to top button