LIVE TVMain Slideकेरलदेश

केरल में आये कोरोना के 31 हजार 455 नए मामले

भारत में एक बार फिर से लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल आया है। बीते एक दिन में कोरोना वायरस के कुल 46 हजार 164 नए केस दर्ज किए गए हैं

जो पिछले दिन की तुलना में 22.7 फीसदी ज्यादा हैं। कोरोना संक्रमण के लिहाज से केरल सबसे बड़ी टेंशन बना हुआ है। नए केसों में करीब 70 फीसदी मामले अकेले केरल से हैं।

चिंता की बात यह भी है कि एक्टिव केस एक बार फिर से एक प्रतिशत से पार हो गए हैं। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के कुल 3 लाख 33 हजार 725 मरीज हैं। वहीं, इससे ठीक होने वालों की दर 97.63 फीसदी है।।

बीते 24 घंटे में कोरोना से 34 हजार 159 मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद ही कोरोना से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 3 करोड़ 17 लाख 88 हजार 440 तक पहुंच गया है।

राहत की बात यह है कि दैनिक संक्रमण दर लगातार 31 दिनों से 3 फीसदी से नीचे बरकरार है। वहीं अब तक देश में कोरोना वैक्सीन की 60.38 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है।

कोरोना संक्रमण से जंग में केरल सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है। बुधवार को भी राज्य में कोरोना के 31 हजार 455 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 215 लोगों की कोरोना से जान भी गई है। इतना ही नहीं राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण की दर बढ़कर 12 प्रतिशत से भी ऊपर पहुंच गई है।

Related Articles

Back to top button