कानपुर जिले में र्जर इमारत की छत ढहने से हुआ बड़ा हादसा योगी आदित्यनाथ ने घटना का लिया संज्ञान
यूपी के कानपुर जिले में बड़ा हादसा हुआ है. रिजवी रोड इलाके में स्थित एक जर्जर इमारत की छत ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया. गुरुवार सुबह हुए इस हादसे से इलाके में हड़ंकप मच गया.
मलबे में दबने के कारण लोगों की चीख-पुकार मच गई. पड़ोस के लोगों ने फौरन पुलिस को इसकी जानकारी दी. राहत बचाव के काम में पहुंची पुलिस और दमकल का एक कर्मी भी घायल हो गया. घायल व्यक्ति और दमकल कर्मी का इलाज उर्सला अस्पताल में चल रहा है.
ये हादसा हीरामन का पुरवा इलाके में हुआ है. हादसा गुरुवार तड़के हुआ. उस वक्त घर के लोग सो रहे थे. चश्मदीद की माने तो अचानक से इमारत की छत गिरने की आवाज आई तब सभी लोग भाग कर बाहर आए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकान गिरने की घटना का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य चलाने और पीड़ितों की सहायता करने के निर्देश दिए हैं: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय https://t.co/oWv39S3Hfg pic.twitter.com/G2Eu3lxASc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2021
उन्होंने देखा कि मोहम्मद राजू का परिवार जिस जर्जर मकान में रहता था वह ढह चुका है. आनन-फानन में राहत बचाव का काम शुरू किया गया, लेकिन इससे पहले एक महिला और दो बच्चों की मौत हो चुकी थी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेजा.
वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य चलाने और पीड़ितों की सहायता करने के निर्देश दिए हैं.