LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

कानपुर जिले में र्जर इमारत की छत ढहने से हुआ बड़ा हादसा योगी आदित्यनाथ ने घटना का लिया संज्ञान

यूपी के कानपुर जिले में बड़ा हादसा हुआ है. रिजवी रोड इलाके में स्थित एक जर्जर इमारत की छत ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया. गुरुवार सुबह हुए इस हादसे से इलाके में हड़ंकप मच गया.

मलबे में दबने के कारण लोगों की चीख-पुकार मच गई. पड़ोस के लोगों ने फौरन पुलिस को इसकी जानकारी दी. राहत बचाव के काम में पहुंची पुलिस और दमकल का एक कर्मी भी घायल हो गया. घायल व्यक्ति और दमकल कर्मी का इलाज उर्सला अस्पताल में चल रहा है.

ये हादसा हीरामन का पुरवा इलाके में हुआ है. हादसा गुरुवार तड़के हुआ. उस वक्त घर के लोग सो रहे थे. चश्मदीद की माने तो अचानक से इमारत की छत गिरने की आवाज आई तब सभी लोग भाग कर बाहर आए.

उन्होंने देखा कि मोहम्मद राजू का परिवार जिस जर्जर मकान में रहता था वह ढह चुका है. आनन-फानन में राहत बचाव का काम शुरू किया गया, लेकिन इससे पहले एक महिला और दो बच्चों की मौत हो चुकी थी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेजा.

वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य चलाने और पीड़ितों की सहायता करने के निर्देश दिए हैं.

Related Articles

Back to top button