नोएडा : कंपनी में हुई डकैती के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता आरोपियों को किया गिरफ्तार
नोएडा की एक कंपनी में हुई डकैती के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है. इस मामले में बुधवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने धातु की मूर्तियां, कैश और कार बरामद की है. पुलिस अब बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.
अधिकारी ने बताया कि फेस-2 पुलिस से मिली सूचना के आधार पर पुलिस सेक्टर 81 मेट्रो स्टेशन की तरफ चेकिंग कर रही थी. तभी नाला रोड पर चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों का नाम आरिफ, मो. फिरदोस, कपिल और मोसीन है. पुलिस ने उनके कब्जे से लूटे गए 50 हजार रुपये कैश, धातु की चार मूर्तियां, तिजोरी और घटना में इस्तेमाल कार बरामद की है.
सेंट्रल नोएडा के एडीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि कंपनी के एचआर मैनेजर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मैनेजर ने दावा किया था कि कुछ लोग उनकी कंपनी में घुसे और डकैती डाली.
एडीसीपी ने आगे बताया कि मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बाकी आरोपी फरार है. फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा.