LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

जाने आज क्या है सोने चाँदी के भाव ?

सोने और चांदी की कीमतें आज सपाट है. 26 अगस्त को भारतीय बाजार में सोना सपाट कारोबार कर रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, 09.30 बजे 10 ग्राम सोने का अक्टूबर का अनुबंध 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 47,188 रुपये पर बंद हुआ.

सितंबर का चांदी वायदा 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 63,192 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,788.17 डॉलर प्रति औंस, अमेरिकी सोना वायदा 1,789.80 डॉलर की गिरावट के साथ बंद हुआ.

गुड रिटर्न्स वेबसाइट, गुरुवार को 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 160 रुपये की गिरावट के साथ 46,490 रुपये पर बिक रहा है. दिल्ली और मुंबई में 10 ग्राम सोना 46,500 रुपये और 46,490 रुपये पर है.

वेबसाइट के मुताबिक चेन्नई में पीली धातु 44,740 रुपये पर बिक रही है. 24 कैरेट सोने का भाव 160 रुपये की गिरावट के साथ 47,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. नई दिल्ली में सोने की कीमत 50,700 रुपये प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट) है जबकि मुंबई में यह 47,490 रुपये है.

एक्सपर्ट के मुताबिक, बहुत जल्द सोना 50,000 रुपये पर पहुंच जाएगा. ऐसे में निवेश के लिहाज से यह उत्तम समय है. निवेशक योलो मेटल में निवेश कर सकते हैं. वहीं, अगर किसी निवेशक ने पहले से ही सोने में निवेश जारी रखा है

तो अभी होल्ड रखना फायदेमंद साबित हो सकता है. गोल्ड ETF से आउटफ्लो जारी है. दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड SPDR गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग सोमवार को लगभग 0.5 प्रतिशत घटकर लगभग 1006 टन की रही. यह पिछले सप्ताह के अंत में लगभग 1,011 टन की थी.

बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. BIS Care app से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button