LIVE TVMain Slideखबर 50देश

नागपुर एयरपोर्ट पर यात्री विमान की आपात लैंडिंग पायलट को पढ़ा दिल का दौरा

नागपुर एयरपोर्ट पर एक यात्री विमान की आपात लैंडिंग करनी पड़ी है. मास्को से ढाका जा रहा विमान जब रायपुर के ऊपर से गुजर रहा था तभी पायलट को बेचैनी महसूस हुई और उसको दिल का दौरा पड़ गया.

को-पायलट ने तुरंत कोलकाता एटीसी से संपर्क किया और पायलट की तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी. इसके बाद विमान को नागपुर एयरपोर्ट पर उतरने का निर्देश दिया गया.

को-पायलट ने विमान को सुरक्षित नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया. विमान पर सभी यात्री भी सुरक्षित हैं. इसके बाद विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है.

को-पायलट और एटीसी की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. अगर को-पायलट ने सही समय पर जानकारी नहीं दी होती और कोलकाता एटीसी ने विमान के इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत नहीं दी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

Related Articles

Back to top button