LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

कोरोना के मामलो को देखते हुए गाजियाबाद में तेजी से चल रहा है वैक्सीनेशन अभियान

उत्तर प्रदेश में महामेगा वैक्सीनेसन अभियान चल रहा है. कोरोना की चेन को तोड़ना है, इसलिए अधिक से अधिक कोविड वैक्सीनेशन पर ध्यान दिया जा रहा है. अगर बात करें तो प्रदेश में गाजियाबाद पहले पायदान पर आता है.

78,210 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया था. यह बड़ी उपलब्धि हासिल की थी. आज भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है. इस मौके पर एबीपी गंगा ने जायजा लिया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के मेरठ मंडल के एडी डॉ राजकुमार से बातचीत की गई.

बताया कि, प्रदेश में पहले पायदान पर गाजियाबाद रहा है. दूसरे पर मेरठ रहा है. 132 केंद्र बनाए गए हैं. अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन के बारे में बताया जाता है. महा मेगा वैक्सीनेशन अभियान में एक लक्ष्य होता है

कि, अधिक लोगों को कैसे लगे जिससे कि कोरना की लहर से बचा जा सके. हमारी पूरी कोशिश है 75 से 80 हजार तक टारगेट को पार कर ले. अगर तीसरी लहर की बात करें तो आने की कम संभावना है, क्योंकि वैक्सीनेशन ड्राइव बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है.

तीसरी लहर को लेकर आज प्रदेश में मॉक ड्रिल चलाई गई है तो गाजियाबाद में कैसा रहा यह मॉक ड्रिल. इस दौरान यहां पीकू वार्ड बनाया गया है. एंबुलेंस के द्वारा बच्चों का लाया गया. बच्चों को भर्ती किया गया. ऑक्सीजन लगाई गई. कुछ कमी नजर आई हमने उसे दूर करने की बात कही है.

महामेगा वैक्सीनेशन अभियान को लेकर गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोष शंखधर ने बताया कि, 132 केंद्र बनाए गए हैं. 57 हज़ार लक्ष्य रखा गया है, लेकिन इससे ऊपर भी हम जा सकते हैं. राज्य सरकार द्वारा दिया गया टारगेट है, लेकिन हमारा लक्ष्य है कि हम इससे भी अधिक करें.

वैक्सीनेशन के लिए केंद्रों पर भीड़ बढ़ती जा रही है. वैक्सीनेशन लगवाने के लिए इस केंद्र की बात की जाए तो एक तरफ रजिस्ट्रेशन हो रहा है, दूसरी तरफ वैक्सीनेशन हो रहा है. अभी तक इस केंद्र पर 256 लोगों को वैक्सीनेशन हो चुका है. अभियान बहुत ही तेजी से चल रहा है.

Related Articles

Back to top button