कुर्सी पर बैठते समय अगर आपकी भी रीढ़ की हड्डी में होता है दर्द तो ऐसे रखे ख्याल
कोरोना महामारी ने हम सभी को अपने घरों तक सीमित कर दिया है. लंबे समय तक लॉकडाउन और वर्क फ्रॉम होम ने बहुत सारे लोगों को बेड और सोफे तक सीमित कर दिया है
क्योंकि घर पर एक उचित वर्क स्टेशन का अभाव होता है. हमारा अधिकांश समय लैपटॉप या कंप्यूटर के सामने बीतता है, जिससे पीठ दर्द, गर्दन में दर्द और खराब पोस्चर की दिक्कत का सामना करना पड़ता है.
इंडियन एक्स्प्रेस की ख़बर के अनुसार, फिजिकल थेरेपिस्ट डॉ हेमाक्षी बसु के अनुसार बैठने के दौरान गलत पोस्चर से गर्दन, कंधे और रीढ़ की हड्डी में इंजरी हो सकती है.
फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में डॉ बसु को यह समझाते हुए देखा जा सकता है कि हम लैपटॉप या कंप्यूटर का उपयोग करते हुए अपने आसन में कैसे सुधार कर सकते हैं. आप भी देखें ये वीडियो
– कुर्सी पर बैठते समय अपने नितंबों को पीछे की ओर धकेलें.
– अपनी कुर्सी को सामने की ओर खींचें.
– अपनी कोहनियों को आराम दें और उन्हें अपने सामने रखी टेबल पर टिका कर सहारा दें.
– अपने कंधों को आराम दें.
– इस पोस्चर में बैठ कर ही काम करें.
– अपने पेट के बल लेट जाएं.
– अपनी कोहनियों को अंदर खींचें और अपने अग्रभागों पर आराम करें.
– अपनी रीढ़ को आराम देने के लिए एक तकिया लें और इसे अपने पेट के नीचे रखें.
आप भी इन टिप्स को फॉलो कर अपने बॉडी पोस्चर को सुधार सकते हैं. साथ ही कमर, पीठ और गर्दन के दर्द से भी निजात पा सकते हैं. ऐसा करने से आपकी रीढ़ की हड्डी भी ठीक रहेगी और उसे किसी तरह की कोई चोट नहीं पहुंचेगी.