भाजपा से मिलीभगत के आरोपों पर शिवपाल यादव ने दिया करारा जवाब…

समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संयोजक शिवपाल यादव ने कहा है कि उन पर भाजपा के साथ मिलने का आरोप लगाने वाले लोग हताशा में डूबे हैं। पार्टी की स्थापना के साथ ही दरअसल समूचे प्रदेश में जिस तरह तेजी से पैठ बढ़ी है, उससे तमाम लोग सकते में हैं। ऐसे लोग ही भाजपा से मिलने का आरोप लगाते फिर रहे हैं। कहा कि मुलायम सिंह यादव के लिए मोर्चा एक सीट छोड़ेगा, वे चाहे जिस दल से भी लडे़ं।
जिले के एक दिवसीय दौर पर पहुंचे पूर्व लोक निर्माण मंत्री ने पार्टी के वरिष्ठ नेता गिरीश वर्मा के अकबरपुर स्थित आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि 45 पार्टियों से उनकी बातचीत हो चुकी है। सभी लोग साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार हैं।
मोर्चा प्रदेश की 79 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा करेगा। एक सीट मुलायम सिंह यादव के लिए छोड़ी जाएगी। नेता जी के सम्मान में मोर्चा उन्हें मैनपुरी सीट से चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित भी कर रहा है। महागठबंधन को लेकर उन्होंने कोई स्पष्ट जिक्र तो नहीं किया, लेकिन कहा कि सम्मानजनक प्रतिनिधित्व मिला तो यह विकल्प बंद नहीं है।