LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजन

भोजपुरी एक्टर प्रदीप पांडेय की फिल्म ‘कमांडो अर्जुन’ का ट्रेलर यूट्यूब पर हुआ रिलीज

भोजपुरी एक्टर प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने एक्टर और सिंगर हैं. वो आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपनी एक्टिंग और गायिकी के दम पर उन्होंने सिनेमा जगत में अपना अलग स्थान बनाया हुआ है.

ऐसे में अब एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘कमांडो अर्जुन’ का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है. इसमें ऐक्शन और रोमांस का जबरदस्त तड़का देखने के लिए मिल रहा है.

एक्टर प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ ने फिल्म ‘कमांडो अर्जुन’ का ट्रेलर वीडियो रिलीज किए जाने के बाद से अपनी नई पहचान बना ली है. इसके बाद से अब लोग उन्हें ऐक्शन हीरो बता रहे हैं. उनकी इस मूवी में एक्टर ने कमाल के ऐक्शन सीन सूट किए हैं.

वहीं, वीडियो में दर्शकों के लिए रोमांस का भी जबरदस्त तड़का गया है. इसमें चिंटू के साथ एक्ट्रेस काजल राघवानी और रक्षा गुप्ता भी लीड रोल में हैं. इसमें रक्षा का समंदर किनारे बिकिनी में आना दर्शकों का ध्यान खींच रहा है.

उनको फिल्म में बेहद हॉट और बोल्ड दिखाया गया है. ट्रेलर में ऐक्शन रोमांस के साथ-साथ जबरदस्त डायलॉग्स भी सुने जा सकते हैं. देशभक्ति से ओत-प्रोत इस मूवी के ट्रेलर को दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है.

भोजपुरी फिल्म ‘कमांडो अर्जुन’ के ट्रेलर वीडियो को यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इसे रिलीज किए जाने के महज कुछ ही घंटों में एक लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं और दस हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. अब अगर फिल्म की स्टारकास्ट और डायरेक्शन की बात की जाए तो इसमें प्रदीप पांडेय चिंटू, रक्षा गुप्ता, काजल राघवानी और कार्तिक राजा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

फिल्म का निर्माण M/s. U&I Entertainments के बैनर तले किया गया है और इसके प्रोड्यूसर Adipudi Padmanabha Reddy हैं. वहीं, बिक्शु वुली इसके डायरेक्टर और राइटर हैं. फिल्म में जबरदस्त ऐक्शन मलेश और अंजली ने दिया है. इसके साथ ही कोरियोग्राफी विक्की गुप्ता और सुरेश ने की है.

Related Articles

Back to top button