टोक्यो पैरालिंपिक खेलों में मेडल विजेताओं को पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
टोक्यो पैरालिंपिक खेलों में आज भारत ने शानदार शुरुआत की है. भारतीय पैरा-एथलीटों ने 1 गोल्ड समेत चार मेडल अपने नाम किए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने चारों मेडल विजेताओं को बधाई देते हुए
इसे भारतीय खेलों के इतिहास का सुनहरा दिन बताया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि आप सभी एथलीट की ये सफलता देश के लिए गर्व का पल है और कई लोग आपसे इंस्पायर होंगे.
Phenomenal performance @AvaniLekhara! Congratulations on winning a hard-earned and well-deserved Gold, made possible due to your industrious nature and passion towards shooting. This is truly a special moment for Indian sports. Best wishes for your future endeavours.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2021
आज पैरा शूटर अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 इवेंट में नया पैरालिंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. इसके अलावा डिस्कस थ्रो की F56 स्पर्धा में योगेश कठुनिया ने सिल्वर मेडल और जेवलीन थ्रो की F46 कैटेगरी में देवेंद्र झाझरिया ने सिल्वर तो सुंदर गुर्जर ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
पीएम मोदी ने अवनि लेखरा की सफलता को असाधारण बताया. उन्होंने ट्विटर पर अपने खास संदेश में लिखा, “असाधारण प्रदर्शन. अवनि लेखरा आपको गोल्ड मेडल जीतने पर बहुत बहुत बधाई. आपने इस मेडल के लिए बहुत मेहनत की थीं और आप इसे डिजर्व करतीं थीं.”
Outstanding performance by Yogesh Kathuniya. Delighted that he brings home the Silver medal. His exemplary success will motivate budding athletes. Congrats to him. Wishing him the very best for his future endeavours. #Paralympics
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2021
साथ ही उन्होंने लिखा, “आपके मेहनती स्वभाव और शूटिंग के प्रति आपके जुनून से ही आपने ये सफलता हासिल की है. ये भारतीय खेलों के इतिहास का एक बेहद ही खास पल है. आगे भी आप इसी तरह देश का नाम रोशन करें ऐसी मेरी शुभकामना है.”
अवनि के गोल्ड मेडल जीतने के कुछ देर बाद ही योगेश कठुनिया ने डिस्कस थ्रो की F56 स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता. पीएम मोदी ने योगेश की इस सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए लिखा, “योगेश कठुनिया का का शानदार प्रदर्शन. हमें ख़ुशी है कि आपने देश के लिए सिल्वर मेडल जीता है.
Superb performance by @DevJhajharia! One of our most experienced athletes wins a Silver medal. Devendra has been making India continuously proud. Congratulations to him. Best of luck for his future endeavours. #Paralympics pic.twitter.com/204B90fXbv
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2021
साथ ही उन्होंने लिखा, “आपकी ये सफलता आने वाले दिनों में कई एथलीटों के लिए प्रेरणा का काम करेगी. आपको बहुत बहुत बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं.”
जेवलीन थ्रो में देवेंद्र झाझरिया और सुंदर गुर्जर ने आज भारत को दोहरी सफलता दिलाई है. झाझरिया ने जेवलीन थ्रो की F46 कैटेगरी में 64.35 मीटर की दूरी तक भाला फेंक सिल्वर मेडल तो गुर्जर ने 64.01 की दूरी तक भाला फेंक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
पीएम मोदी ने झाझरिया की जीत पर उन्हें बधाई देते हुए कहा, “अद्भुत प्रदर्शन. देवेंद्र लगातार कई सालों से देश का नाम रोशन करते आ रहे हैं. हमारे सबसे अनुभवी एथलीट ने आज सिल्वर मेडल जीता है. आपको बहुत बहुत बधाई.”
India is overjoyed by the Bronze medal won by @SundarSGurjar. He has shown remarkable courage and dedication. Congratulations to him. Wishing him the very best. #Paralympics pic.twitter.com/irTIHefCoH
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2021
वहीं सुंदर गुर्जर के लिए पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “सुंदर गुर्जर के ब्रॉन्ज मेडल जीतने के साथ ही पूरा भारत भारतीय एथलीटों की सफलता का जश्न मना रहा है. सुंदर ने आज अपने अद्भुत साहस और समर्पण से देश का नाम रोशन किया है. आपको इस जीत के लिए बधाई.