LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

आज देखने को मिली घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. सोमवार के कारोबार में बाजार ने अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. निफ्टी पहली बार 16850 के पार निकल गया है.

सेंसेक्स में भी 500 अंकों से ज्यादा तेजी है. बाजार में चौतरफा खरीददारी देखने को मिल रही है. बैंक, फाइनेंशियल, मेटल और आटो शेयरों में सबसे ज्यादा खरीददारी है. फिलहाल सेंसेक्स में 500 अंकों की तेजी है और यह 56,633 के स्तर के करीब ट्रेड कर रहा है.

वहीं निफ्टी 150 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर 16850 के स्तर के करीब दिख रहा है. लार्जकैप शेयरों में जोरदार रैली है. सेंसेक्स 30 के 29 शेयर हरे निशान में हैं. टॉप गेनर्स में TITAN, TATASTEEL, LT, MARUTI, M&M, BAJAJFINSV, BAJFINANCE, ASIANPAINT और BHARTIARTL शामिल हैं.

शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली थी. Dow Jones 243 अंक मजबूत होकर 35,456 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं लगातार चौथे दिन S&P 500 और Nasdaq में रिकॉर्ड क्लोजिंग देखने को मिली.

जैक्सन होल सिम्पोजियम में फेड चेयरमैन की स्पीच के बाद बॉन्ड खरीद प्रोग्राम से जुड़ी आशंका पर विराम लगा. जिसके चलते मार्केट का मूड बेहतर हुआ और निवेशकों ने जमकर खरीददारी की.

वहीं आज एशियाई बाजारों में खरीददारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में करीब आधा फीसदी की तेजी है. यूरोपीय बाजारों की बात करें तो FTSE, CAC और DAX तीनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए.

इसके पहले शुक्रवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. बाजार की शुरूआत कमजोर हुई थी, लेकिन बाद में अच्छी खरीददारी देखने को मिली. सेंसेक्स 56 हजार के पार बंद हुआ, जबकि निफ्टी 16700 के करीब बंद हुआ.

मेटल और फार्मा शेयरों में जेारदार रैली से बाजार को सपोर्ट मिला. TCS, आईटीसी और एसबीआई जैसे शेयरों ने भी बाजार में जोश भरा. ट्रेडिंग के अंत में सेंसेक्स 176 अंक बढ़कर 56,125 के स्तर पर बंद हुआ.

वहीं निफ्टी भी 68 अंक मजबूत होकर 16705 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स 30 के 22 शेयर हरे निशान में बंद हुए. टॉप गेनर्स में ULTRACEMCO, LT, DRREDDY, BHARTIARTL, SUNPHARMA, BAJAJFINSV, TCS और HDFC शामिल रहें.

Related Articles

Back to top button