प्रियंका चोपड़ा जोनस ने इंस्टाग्राम पर की दो तस्वीरें शेयर मचा बवाल
ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस इन दिनों अपने पति निक जोनस के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने निक के साथ अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर की जिसको लेकर वह चर्चा में आ गई हैं. इस फोटो को देखने के बाद पीसी के फैंस उनसे सवाल करने लगे हैं, क्योंकि उन्हें एक्ट्रेस की तस्वीर कुछ खास पसंद नहीं आई है.
कुछ देर पहले ही प्रियंका चोपड़ा जोनस ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में एक्ट्रेस बिकिनी पहने सनबाथ लेती दिखाई दे रही हैं. इस दौरान प्रियंका अपना टोन्ड फिगर भी फ्लॉन्ट कर रही हैं.
वहीं दूसरी तस्वीर में पीसी उल्टी लेटी हुई हैं और उनके पीछे निक जोनस कांटा-छुरी लिए दिखाई दे रहे हैं. प्रियंका ने इस तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘स्नैक.’ प्रियंका चोपड़ा की ये फोटो फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आ रही हैं.
एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘इंडिया के संस्कार भूल गई, शर्म लाज भूल गई.’ वही एक अन्य ने लिखा, ‘अरे ये क्या देख रहे हैं हम.’ बताते चलें कि, इन दिनों प्रियंका अपनी अगली फिल्मों और सीरीज की शूटिंग में बिजी हैं.
इससे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी शेयर की थी, जिसमें उनके गाल और माथे से खून बहता नजर आ रहा था. दरअसल, हॉलीवुड सीरीज ‘सिटाडेल’ की शूट के दौरान उनके चेहरे पर चोट आई है.
काम की बात करें, तो प्रियंका चोपड़ा जोनस फिल्म ‘टेक्स्ट फॉर यू’ में भी दिखाई देंगी, जिसमें सेलीन डायोन और सैम ह्यूगन लीड रोल निभा रहे हैं. इसके अलावा, वेो‘मैट्रिक्स 4’ और बॉलीवुड फिल्म ‘जी ले जरा’ में भी दिखाई देंगी, जिसे एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर निर्देशित कर रहे हैं.