LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश
राजनाथ सिंह अपने 1 दिवसीय दौरे पर आ रहे लखनऊ देंगे ये बड़ी सौगात
देश के रक्षामंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह मंगलवार को एक दिन के दौरे पर राजधानी पहुंच रहे हैं. राजनाथ सिंह स्मार्ट लखनऊ व स्मार्ट प्रदेश के तहत राजधानी को 1710 करोड़ के लागत की परियोजना की बड़ी सौगात देंगे.
इस दौरान वे 180 विकास की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिसमें चौक फ्लाईओवर और किसान पथ का लोकार्पण सबसे अहम है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
डिप्टी सीएम केशव मौर्य, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन और वित्त मंत्री सुरेश खना भी मौजूद रहेंगे. पूरा कार्यक्रम चौक स्टेडियम मल्टीलेवल पार्किंग के पास 12 बजे से शुरू होगा.