LIVE TVMain Slideखबर 50देश

आज से एक बार फिर खुले मदरसा बोर्ड 1 से 5वीं तक के सभी स्कूल

कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होने के बाद जिंदगी अब धीरे धीरे कर फिर से पटरी पर लौटने लगी है. यूपी में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय और कॉन्वेंट स्कूलों के साथ है ही मदरसा बोर्ड द्वारा संचालित 1 से 5वीं तक के स्कूल भी आज से एक बार फिर से खुल गए हैं.

संगम नगरी प्रयागराज के मदरसों में आज पहले दिन ही बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ाई के लिए आए हुए थे. तकरीबन डेढ़ साल बाद मदरसा पहुंचने पर बच्चे खासे उत्साहित नजर आए. हालांकि आज पहले दिन मदरसों में छोटे बच्चों की उपस्थिति 35 से 40 फीसदी तक ही रही.

करेली इलाके में चलने वाले एम आई एम मदरसे में कोरोना संक्रमण के कारण खास इंतजाम नजर आए. गेट पर ही बच्चों की थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजेशन और मास्क के इंतजाम किए गए थे. बच्चों को क्लास रूम में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बिठाया गया था.

लंबे अरसे बाद मदरसे बच्चे खिलखिला कर एक दूसरे से बाते करते हुए उत्साहित दिखाई दे रहे थे. इस दौरान बच्चों ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई में उन्हें तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. पढ़ाई ठीक से नहीं हो पा रही थी, लेकिन अब मदरसे की क्लास में वह ठीक से पढ़ सकेंगे. अपने टीचर से सीधे संवाद कर सकेंगे.

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जगमोहन सिंह खुद भी हालात का जायजा लेने और बच्चों की हौसला अफजाई के लिए इस मदरसे में आए हुए थे. वहीं, मदरसे के संचालक अमजद ने बताया की बच्चों के अभिभावकों से बातचीत कर उनकी काउंसलिंग की जा रही है. उन्हें यहां के इंतजामों के बारे में जानकारी दी जा रही है.

Related Articles

Back to top button