मध्य प्रदेश
अब पुलिस उस व्यापारी की तलाश कर रही है, जिसने ये अवैध पटाखे मंगाए थे।
बड़वानी पुलिस ने आज सुबह मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अवैध पटाखों से भरा ट्रक पकड़ा है। इस ट्रक में पटाखों के 200 कार्टून भरे हुए थे। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। वहीं पटाखों से भरा ट्रक जब्त कर लिया है।शुरुआती जांच में पुलिस को ये पता चला है कि ये ट्रक बड़वानी के किसी व्यापारी ने महाराष्ट्र से मंगवाया था। लेकिन व्यापारी की अब तक तस्दीक नहीं हो पाई है। बड़वानी थाने के टीआई ने बताया कि, मुखबिर की सूचना पर कुक्षी बायपास पर पटाखों से भरे ट्रक को पकड़ा गया है। ड्राइवर के पास पटाखों को लाने ले जाने से जुड़े दस्तावेज नहीं मिले हैं। फिलहाल ट्रक को जब्त कर लिया गया है और व्यापारी की तलाश की जा रही है।