बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान जल्द अपनी नई फिल्म की पुणे में शुरू करेंगे शूटिंग
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. हालांकि, यह फिल्म कब रिलीज होगी, इसकी अबतक कोई जानकारी नहीं है. इसी बीच एक और जानकारी निकलकर सामने आई है. शाहरुख खान ने अपनी बहुचर्चित डबल रोल वाली फिल्म खुद प्रोड्यूस करने का फैसला किया है. इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही पुणे में शुरू होने जा रही है.
इस फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार हैं. इस फिल्म में उनकी हीरोइन नयनतारा हैं. उनके अलावा इस फिल्म में साउथ फिल्म के कई अन्य दिग्गज सितारे भी काम कर रहे हैं. फिल्म को हिंदी के अलावा अन्य भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.
इस फिल्म की खास बात ये है कि ये नयनतारा और एटली की एक साथ तीसरी फिल्म होगी. इससे पहले दोनों ने ‘राजा रानी’ और ‘बिगिल’ जैसी फिल्म में साथ काम किया है. नयनतारा इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा भी इस फिल्म का हिस्सा होंगी.
https://www.instagram.com/iamsrk/?utm_source=ig_embed&ig_rid=e784ee6e-df30-4f15-a507-6c01be1b3988
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान इस फिल्म में एक बार फिर डबल रोल करने जा रहे हैं. उनकी पिछली कई फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नहीं चल सकी थीं, जिनमें ‘फैंन’ और ‘जीरो’ भी शामिल हैं.
उनकी पिछली तीन फिल्में भारत में 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी नहीं छू पाई हैं. वहीं, दर्शकों को उनकी अगली फिल्म ‘पठान’ से काफी उम्मीदें हैं. उल्लेखनीय है कि यशराज फ़िल्म्स की ‘पठान’ की शूटिंग कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद प्रभावित हुई थी और तकरीबन 3 महीने तक फिल्म की शूटिंग नहीं हो सकी थी.