देश के कई हिस्सों में आज भारी बारिश की मौसम विभाग ने जताई सम्भावना
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
इसके साथ ही विदर्भ, कोंकण और गोवा और कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है.
वहीं पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश ओडिशा और उत्तराखंड में भी आज हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है. पूर्वी राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों, आंतरिक कर्नाटक, केरल, हिमाचल प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल और लक्षद्वीप में भी हल्की बारिश संभव है.
04-09-2021; 0610 IST; Thunderstorm with moderate to heavy intensity rain would occur over and adjoining areas of Few places of Delhi, Ghaziabad, Gohana, Gannaur, Noida, Greater Noida, Hapur, Modinagar, Gulothi, Siyana, Kherkhoda, Sonipat, Khekra, Bagpat,
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 4, 2021
IMD के मुताबिक आज दिल्ली और हरियाणा में मौसम सुहावना रहेगा. साथ ही यहां के कई हिस्सों में गरज के साथ मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं. हरियाणा के करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, हिसार, पानीपत, सोनीपत, जींद, रोहतक और भिवानी समेत कुछ जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है.
वहीं आज बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश के अलावा ओडिशा, उत्तराखंड, गुजरात, गोवा, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, हिमाचल प्रदेश, बंगाल और लक्षद्वीप में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
IMD के मुताबिक कल देश में ज्यादातर जगहों पर हल्की बारिश होगी या मौसम शुष्क बना रहेगा. साथ ही हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड में 7 सितंबर तक बारिश की संभावना जताई गई है.