जम्मू-कश्मीर में निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। 11 जिलों में सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो गई थी।
आतंकियों की धमकी के चलते मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। तगड़ी सुरक्षा के बीच राज्य के 11 जिलों के वार्डों में हजारों उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में चार चरणों में होने वाले निकाय चुनाव में 2990 उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि 244 उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं। मतदान शाम चार बजे तक होगा।
11 बजे तक क्या रहा वोटिंग प्रतिशत
चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक अनंनाग में 5 फीसद, बडगाम- 3%, बांदीपोर- 2%, बारामूला- 3%, जम्मू- 34%, करगिल- 33%, कुपवाड़ा- 18%, लेह- 26%, पूंछ- 47%, राजौरी- 55% और श्रीनर में 3.50 फीसद वोट पड़े।
इससे पहले रविवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शालीन काबरा ने श्रीनगर में उच्च स्तरीय बैठक में चुनावी तैयारियों का जायजा लिया। चुनाव को निष्पक्ष बनाने के लिए किए प्रबंधों व सुरक्षा तैयारियों पर चर्चा की। राज्य में चुनाव पर कड़ी नजर रखने के लिए 22 जिलों में 23 कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। रविवार शाम को सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षाकर्मियों और पोलिंग स्टाफ के सदस्यों ने डेरा डाल दिया।
जम्मू शहर के 75 वार्डों में 447 उम्मीदवारों का फैसला करीब चार लाख मतदाता करेंगे। श्रीनगर नगर निगम के वार्ड नंबर 16, 17 और 74 में आठ उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। इसके अलावा जिन म्युनिसिपल कमेटियों के लिए सोमवार को मतदान होना है, उनमें जम्मू संभाग की बिश्नाह, अरनिया, आरएसपुरा, घो मन्हासां, अखनूर, ज्यौडि़यां, खौड़, राजौरी, थन्नामंडी, सुंदरबनी, पुंछ व कालाकोट शामिल हैं। इसके अलावा कश्मीर संभाग की कुपवाड़ा, हंदबाड़ा, बांडीपोरा, बड़गाम, चाडूरा, देवसर, अच्छाबल, कोकरनाग, कांजीगुंड, कारगिल, लेह व बारामूला शामिल हैं।
सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध
आतंकवादियों की धमकियों के चलते कश्मीर में मतदान के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। राज्य में करीब 40 हजार सुरक्षाकर्मियों को चुनाव की सुरक्षा सुनिश्चित करने का जिम्मा सौंपा गया है। पीडीपी व नेशनल कांफ्रेंस ने चुनाव का बहिष्कार किया है।
चार चरण में होगा मतदान
जम्मू-कश्मीर में चार चरणों में 16 लाख 97 हजार 291 मतदाता वोट डालने के योग्य हैं। पहले चरण में आठ अक्टूबर, दूसरे चरण में 10, तीसरे चरण में 13 व चौथे व अंतिम चरण में मतदान 16 अक्टूबर को होगा। वोटों की गिनती 20 अक्टूबर को होगी।
पहले चरण में 190 मतदान केंद्र अति संवेदनशील
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की धमकियों के चलते पहले चरण में 190 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं। पहले चरण के मतदान में 820 मतदान केंद्रों में वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में राज्य के पांच लाख 86 हजार 64 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।