LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

जाने आज क्या है सोने चाँदी का भाव ?

राजस्थान के सर्राफा बाजार में आज यानि 4 सितंबर को सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है. निवेशकों का रुख अब शेयर बाजार की बजाय फिर से कीमती धातुओं पर है. इसका असर सोना और चांदी दोनों की कीमतों पर देखने को मिल रहा है. घरेलू बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया.

जहां कल के मुकाबले सोने और चांदी दोनों के दामों में आज उछाल आया है. राजस्थान के जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना और चांदी की कीमतों में उछाल देखा गया है.

सोना 48900 रुपये प्रति 10 ग्राम, और चांदी 66800 प्रति किलोग्राम दर्ज की गई है. सोना 22KT प्रति ग्राम का रेट (Gold 22K Rate Per GM Today) 4,670 रुपये, सोना 18KT प्रति ग्राम 3,790 रुपये, सोना 14KT 3000 प्रति ग्राम रुपये दर्ज की गई.

Related Articles

Back to top button