LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्रविदेश

बॉलीवुड गीतकार जावेद अख्तर ने की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना तालिबान से तो आये विवादों के घिरे में

बॉलीवुड के फेमस गीतकार, शायर स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर विवादों में घिर गए हैं. सोशल मीडिया पर उनके बारे में खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, हाल ही में उन्होंने टीवी पर एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना तालिबान से कर दी थी. इसको लेकर जावेद अख्तर के मुंबई के जुहू स्थित घर के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा है.

इस मामले को बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने आरे हाथों लिया है. पुलिस ने जावेद अख्तर के घर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि आरएसएस, वीएचपी और बजरंग दल जैसे संगठनों और तालिबान के मकसद में कोई अंतर नहीं है. उनके इस बयान से बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता काफी आक्रोशित हैं.

इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, “आरएसएस का समर्थन करने वालों की मानसिकता भी तालिबानियों जैसी ही है. आरएसएस का समर्थन करने वालों को आत्म परीक्षण करना चाहिए.” उन्होंने आगे कहा, “आप जिनका समर्थन कर रहे हैं, उनमें और तालिबान में क्या अंतर है? उनकी जमीन मजबूत हो रही है और वे अपने टारगेट की तरफ बढ़ रहे हैं. दोनों की मानसिकता एक ही है.” उनके इस बयान का जमकर विरोध किया जा रहा है.

जावेद अख्तर के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कहा, “जावेद अख्तर कैसे तालिबान की तुलना आरएसएस से कर सकते हैं. उन्हें माफी मांगनी होगी. यह बहुत ही शर्मनाक है कि इतना पढ़ा लिखा आदमी इस प्रकार की बात करता है. इस प्रकार के बयान से उन्हें बचना चाहिए.”

Related Articles

Back to top button