LIVE TVMain Slideदेशधर्म/अध्यात्म

आज यानि 6 सितम्बर को करेगा शुक्र तुला राशि में गोचर जाने आपकी राशि पर क्या पड़ेगा असर

शुक्र ग्रह को ज्योतिष की दुनिया में सुख-सुविधाओं और विलासिता से संबंधित ग्रह माना गया है. ऐसे में व्यक्ति के जीवन में भौतिकवादी सुख, धन, वाहन, अच्छे भोजन आदि के लिए शुक्र ग्रह ही जिम्मेदार होता है.

इसके अलावा शुक्र ग्रह को सुंदरता से संबंधित ग्रह भी माना जाता है और यह व्यक्ति के जीवन में सकारात्मकता लेकर आता है. सितंबर महीने की शुरुआत में यानी कि 6 तारीख,

सोमवार को शुक्र तुला राशि में गोचर करेगा. शुक्र का यह गोचर 12 बजकर 39 मिनट पर होगा. तो आइए जानते हैं कि शुक्र गोचर का सभी 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र का यह गोचर काफी शुभ रहने वाला है. इस दौरान आपको अपने करियर के संदर्भ में शुभ परिणाम हासिल होंगे और साथ ही इस दौरान आपकी पदोन्नति की भी प्रबल संभावना है. इसके अलावा इस राशि के जो लोग साझेदारी में व्यवसाय करते हैं उनके लिए भी यह गोचर लाभ लेकर आएगा. आर्थिक स्थिति के लिहाज से भी इस गोचर के दौरान आपको अच्छे परिणाम हासिल होंगे. वैवाहिक जीवन के लिहाज से बात करें तो शुक्र गोचर के प्रभाव से आपके वैवाहिक जीवन में अनुकूल बदलाव आने की संभावना है, साथ ही आप अपने जीवन साथी के साथ क्वालिटी टाइम व्यतीत करने में भी सफल होंगे. इस राशि के जो जातक प्रेम में है और अपने पार्टनर के साथ विवाह करना चाहते हैं उन्हें इस संदर्भ में शुभ परिणाम हासिल हो सकता है. हालांकि, आपको इस दौरान अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है, अन्यथा कुछ परेशानियां हो सकती हैं.

वृषभ राशि
वृषभ जातकों के लिए शुक्र का यह गोचर मिश्रित परिणाम लेकर आएगा. जहां एक तरफ करियर के संदर्भ में आपको शुभ परिणाम मिलेंगे और पदोन्नति की भी संभावना है वहीं, इस दौरान आपका आर्थिक पक्ष आपके लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है. इस दौरान आपको फिजूलखर्ची नहीं करने की सलाह दी जाती है. व्यवसायी जातकों को अनुकूल परिणाम हासिल होंगे वहीं प्रेम जीवन में आप मिश्रित परिणाम से थोड़े परेशान हो सकते हैं. वैवाहिक जातकों के जीवन में कुछ अशांति रहने की आशंका है. वहीं स्वास्थ्य के लिहाज से बात करें तो इस दौरान आपको मुख्यतौर पर अपनी आंखों और पेट का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है.

मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र का यह गोचर बेहद शुभ रहने वाला है. इस दौरान आपका झुकाव आपके पारिवारिक जीवन के ऊपर ज्यादा रहेगा. साथ ही संगीत और कला में आपकी रूचि ज्यादा रहने वाली है. कार्य क्षेत्र में भी आपको अनुकूल परिणाम हासिल होंगे. यदि आप लंबे समय से नौकरी में बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं तो इस दौरान आपको यहां भी शुभ परिणाम हासिल हो सकते हैं. आर्थिक पक्ष के लिहाज से भी समय अनुकूल रहेगा. इसके अलावा इस राशि के जो जातक उच्च शिक्षा के लिए प्रयत्न कर रहे हैं उन्हें भी कामयाबी मिल सकती है. स्वास्थ्य के लिहाज़ से भी समय अनुकूल रहने वाला है.

कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए यह समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रह सकता है. पेशेवर जीवन में आपको ज्यादा ध्यान देने की सलाह दी जाती है साथ ही अपने अधिकारी या बॉस के साथ तर्क वितर्क करने से बचने की भी सलाह दी जाती है. शुक्र का यह गोचर आपके प्रेम संबंध के लिहाज़ से काफी अनुकूल रहेगा और इस दौरान आपके रिश्ते में मजबूती और प्रेम बढ़ेगा. स्वास्थ्य के लिहाज से थोड़ा सतर्क रहें. हालांकि, कोई बड़ी परेशानी की आशंका नहीं है.

सिंह राशि
शुक्र का गोचर सिंह राशि के जातकों के लिए बेहद अनुकूल रहेगा. इस दौरान आप अपने कार्य क्षेत्र में अपने पेशेवर कौशल को बढ़ता हुआ और अपने अंदर नई खूबियों को विकसित होता महसूस करेंगे. साथ ही इस दौरान आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं. यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो अपने प्रेम का इजहार करने के लिए समय अनुकूल है. इस राशि के विवाहित जातकों के लिए यह समय अवधि बेहद ही अनुकूल रहने वाली है. हालांकि, आर्थिक पक्ष के लिहाज से थोड़ा सावधानी बरतें और किसी को भी उधार देने से बचें. स्वास्थ्य के लिए समय अनुकूल रहेगा. इस दौरान आप खुद को फिट और स्वस्थ महसूस करेंगे.

कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए शुक्र के इस गोचर से आपको आर्थिक पक्ष में लाभ मिलने की प्रबल संभावना है. साथ ही आप मनचाहा धन संचय करने में भी कामयाब रहेंगे. कार्य क्षेत्र के लिहाज से समय अनुकूल रहेगा और आप को आप के वरिष्ठों का समर्थन प्राप्त होगा. यदि आपने कहीं निवेश किया था तो इससे आपको शुभ फल की प्राप्ति होगी. इसके अलावा स्वास्थ्य के लिहाज से बात करें तो इस राशि की गर्भवती महिलाओं को इस दौरान स्वास्थ्य लाभ मिलने की प्रबल संभावना है.

तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए शुक्र का गोचर शुभ फलदाई रहने वाला है. इस गोचर के दौरान आपका पेशेवर जीवन और पारिवारिक जीवन दोनों ही शानदार रहने वाले हैं. इस राशि के व्यवसाय से जुड़े जातकों को भी शुभ समाचार और लाभ प्राप्त होने की संभावना है. आर्थिक पक्ष के लिहाज से बात करें तो इस दौरान आपको अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. प्रेम के लिहाज से बात करें तो शुक्र गोचर के प्रभाव से आप अपने रिश्ते को नए स्तर पर ले जा सकते हैं. अर्थात अपने पार्टनर के साथ शादी या फिर सगाई कर सकते हैं. स्वास्थ्य के लिए समय अनुकूल रहेगा. हालांकि, सावधान रहें ताकि कोई बड़ी परेशानी आपके जीवन में न आ पाए.

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शुक्र का यह गोचर मिश्रित परिणाम लेकर आएगा. इस दौरान जहां एक तरफ कार्यक्षेत्र में आपके सभी काम आसानी से होने की संभावना है वहीं दूसरी तरफ प्रबल आशंका है कि इस दौरान आप के खर्चे बढ़ सकते हैं. यदि विदेश में नौकरी ढूंढ रहे हैं तो इस दौरान आपको शुभ परिणाम हासिल हो सकते हैं. प्रेम जीवन के लिहाज से बात करें तो जीवन साथी के साथ आपके संबंध मधुर होंगे और आपकी लव लाइफ भी शानदार रहने वाली है. बावजूद इन सबके आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है. अन्यथा कोई छोटी मोटी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें आपको परेशान कर सकती है.

धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए शुक्र का यह गोचर शानदार समयावधि साबित होने वाला है. इस दौरान आपको अपने कार्यस्थल पर अपने प्रदर्शन के लिए पुरस्कार और सम्मान मिलने की संभावना है. प्रेम जीवन में भी आपको वांछित परिणाम प्राप्त होंगे और इस दौरान आपका आपके पार्टनर के साथ रिश्ता और भी मज़बूत बनेगा. इस राशि के छात्र जातकों के लिए समय अवधि बेहद अनुकूल रहने वाली है क्योंकि आपको अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलने की प्रबल संभावना है. स्वास्थ्य के लिहाज से बात करें तो यूं तो समय अनुकूल रहेगा लेकिन अगर आप अपनी डायट का विशेष ध्यान रखें तो आप अपने स्वास्थ्य को और भी उत्तम बना सकते हैं.

मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए शुक्र का गोचर अनुकूल नहीं रहने वाला है. इस दौरान आपको अपने कार्य क्षेत्र में बहुत ज्यादा सावधान रहने की सलाह दी जाती है. अपना काम ईमानदारी से करें अन्यथा आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कार्य क्षेत्र में अपने रिश्ते खराब ना होने दें. नई नौकरी के बारे में विचार कर रहे हैं तो इसके बारे में अच्छी तरह से योजना बनाकर ही कोई कदम आगे बढ़ाएं. प्रेम जीवन के लिहाज से भी समय प्रतिकूल रहेगा. इस दौरान आपका पार्टनर आपको दुखी कर सकता है. साथ ही विवाहित जातकों के जीवन में भी उतार-चढ़ाव आने की आशंका है. हालांकि, स्वास्थ्य के संदर्भ में इस दौरान आपको कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी.

कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए शुक्र का यह गोचर अनुकूल रहने वाला है. इस दौरान आपको अपने परिवार के लोगों का और भाग्य का पूर्ण समर्थन हासिल होगा. साथ ही आर्थिक संदर्भ में भी आपको लाभ मिलने की प्रबल संभावना है. यदि लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे थे तो इस दौरान कोई शुभ समाचार मिल सकता है. शुक्र गोचर के प्रभाव से इस समय अवधि में आपको आपकी कड़ी मेहनत का फल प्राप्त होगा. प्रेम जीवन के लिहाज़ से बात करें तो आपको निजी और पेशेवर जीवन में अपने जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा जिससे आपके जीवन में खुशियां बनी रहेगी. स्वास्थ्य के संदर्भ में बात करें तो जहां एक तरफ आपका स्वास्थ्य बेहद ही शानदार रहने वाला है वहीं आपको आपकी मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है.

मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए शुक्र का यह गोचर कुछ खास अनुकूल नहीं रहने वाला है. इस दौरान सट्टाबाजी या किसी भी गैर कानूनी चीज से दूर रहें अन्यथा आपको इसके दुष्परिणाम उठाने पड़ सकते हैं. कार्यक्षेत्र में आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती है जिसके चलते मेहनत पाने के लिए आपको ज्यादा प्रयत्न करना पड़ेगा. इसके अलावा इस राशि के व्यापारी जातकों को भी कड़ी मेहनत करनी होगी और तभी सफलता उन्हें मिलेगी. प्रेम जीवन के लिए समय थोड़ा अनुकूल रहेगा. प्रेमी प्रेमिका अपने मनचाहे पार्टनर से शादी कर सकते हैं वहीं इस राशि के सिंगल जातकों को कोई खास व्यक्ति मिल सकता है. स्वास्थ्य के लिहाज से समय प्रतिकूल रहने वाला है. इस समय स्वास्थ्य संबंधित कुछ परेशानियां आपके जीवन में विघ्न डाल सकती हैं.

Related Articles

Back to top button