LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देश

राजधानी लखनऊ में 6 सितम्बर यानि आज टीकाकरण दिवस का है आयोजन

उत्तर प्रदेश में सोमवार यानी 6 सितम्बर वृहद कोविड 19 टीकाकरण दिवस का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए सभी जिलों में तैयारी पूरी कर ली गई है. राजधानी लखनऊ में भी जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीकाकरण अभियान की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं.

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 6 सितम्बर 2021 को जनपद लखनऊ में वृहद कोविड 19 टीकाकरण दिवस का आयोजन किया जाएगा. जिलाधिकारी ने बताया कि “6 सितम्बर को जनपद लखनऊ के 160 सत्र स्थलों के कुल 461 बूथों पर टीकाकरण किया जाएगा।

प्रत्येक बूथ पर लगभग 250 लाभार्थियों को टीकाकृत किया जाएगा। अभिषेक प्रकाश ने बताया कि “शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य 86400 के सापेक्ष जनपद लखनऊ में लगभग 1लाख से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है.

इस अभियान में कोविशिल्ड एवं कोवैक्सिन दोनों प्रकार की वैक्सीन का प्रयोग करते हुए लाभार्थियों को प्रथम व द्वितीय खुराक से आच्छादित किया जाएगा. इस अभियान के लिए ऑनलाइन स्लाट बुकिंग के अतिरिक्त 104 वर्क प्लेस सीवीसी भी बनाई गई है.

जिसमे लाभार्थी को केवल आईडी कार्ड (आधार, पैन, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस) लेकर चिन्हित सत्र स्थलों पर जाना होगा जहां लाभार्थी को को-कोविन पोर्टल पर पंजीकृत करते हुए टीकाकृत किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button