पिंपल्स की समस्या से हैं परेशान तो करे फटे दूध के पानी का नाईट सीरम का इस्तेमाल
यह हम सभी जानते हैं कि दूध स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है. यह सेहत को अच्छा करने के साथ-साथ स्किन को भी खूबसूरत बनाता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि फटे दूध का पानी भी स्किन के लिए उतना ही फायदेमंद है जितना कि दूध.
जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा. फटे दूध का पानी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. आप इस पानी को नाइट सीरन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. यह स्किन को Nourish कर ग्लोइंग बनाने में मदद करता है. तो चलिए जानते हैं फटे दूध के पानी का सीरम कैसे बनाते हैं-
सबसे पहले जो दूध फट गया है उसमें नींबू डालकर पानी अलग कर लें. इसके बाद पानी को छानकर अब इसमें 1 छोटा चम्मच ग्लिसरीन, चुटकी भर हल्दी और चुटकी भर नमक मिला दें.
इस सभी चीजों को मिक्स कर इसे किसी कांच की बोतल में भरकर फ्रिज में रख दें. आपका नाइट सारम तैयार हो चुका है. अब आप इसका इस्तेमाल लंबे समय तक कर सकते हैं.
इसे यूज करने से पहले चेहरे अच्छी तरह से साफ कर लें. इसके बाद कॉटन या मलमल के कपड़े की मदद से इस सीरम को चेहरे पर हल्के हाथों लगाएं. इसके बाद हल्के हाथों से मसाज करें और इसे चेहरे पर ठीक से फैलाएं. इसके बाद इसे रात भर के लिए छोड़ दे. सुबह उठकर पानी से चेहरा अच्छी तरह धो लें.
इस सीरम को लगाने के फायदे
यह स्किन के लिए एक बेहतरीन मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है.
यह स्किन पर जमे डेड सेल्स को हटाकर उसकी खोई हुई रंगत को वापस लेकर आता है.
यह चेहरे से एक्ने, पिंपल्स और झाइयां दूर करने में मदद करता है.
यह स्किन को Nourish कर चेहरे पर नई चमक लेकर आता है.