पीलीभीत जिले में मामूली विवाद के चलते हुई फायरिंग से लोगो में फैली दहशत

यूपी के पीलीभीत जिले में मामूली विवाद के चलते फायरिंग का मामला सामने आया है. दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. फायरिंग का कारण दो दोस्तों के बीच मामूली विवाद बताया जा रहा है.
दोनों पक्षों के लोगों में पहले ईंट पत्थर चले. उसके बाद गोलीबारी शुरू कर दी. फायरिग होता देख लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस को देख बदमाश मौके से भाग निकले.
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 12 नामजद सहित अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कर ली है. साथ ही पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.
दिनदहाड़े हुई फायरिंग की ये घटना थाना बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर की है. सुजीत मिश्रा ने पुलिस से घटना की शिकायत की है. सुजीत मिश्रा ने आरोप लगाया कि 5 सितंबर को रिंकू पुत्र लोकेश निवासी ग्राम चौसरा मुझसे मेरा ट्रैक्टर मांग कर ले गए थे.
जब मैंने कल ट्रैक्टर वापस मांगा तो उसने अपने साथियों के साथ पहले फोन पर धमकी देकर गाली-गलौज की. फिर अपने बदमाश साथियों पवन, मोहित, कुलदीप सहित दर्जनों लोगों के साथ फायरिंग करते हुए जमकर ईंट पत्थर बरसाए.
पुलिस को आता देख आरोपी मौके से भाग निकले. वहीं थानाध्यक्ष द्वारा पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है, जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.