आगामी 10-11 सितंबर को कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी आएँगी लखनऊ करेंगी दौरा
उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में कांग्रेस जोर-शोर से जुटी हुई है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के कंधों पर हैं.
चुनाव को लेकर प्रियंका लगातार यूपी का दौरा कर बैठकें कर रही हैं. चुनावी तैयारियों को और तेज करने के लिए प्रियंका गांधी राजधानी लखनऊ का दौरा करने वाली हैं.
प्रियंका गांधी आगामी 10 और 11 सितंबर को लखनऊ का दौरा करेंगी. इस दौरान वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कई बैठकें करेंगी. प्रियंका चुनाव की रणनीति पर चर्चा करने के लिए पार्टी की राज्य चुनाव समिति और सलाहकार समिति के साथ बैठक करेंगी.
Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra to visit Lucknow on September 10 and 11, to conduct organizational review, hold meetings with party's State Election Committee and the Advisory Committee to discuss election strategy
— ANI UP (@ANINewsUP) September 7, 2021
(file photo) pic.twitter.com/UDd67whPWJ
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका अपने दो दिवसीय लखनऊ प्रवास के दौरान चुनावी रणनीति, संगठन की स्थिति, संभावित उम्मीदवारों के नामों और कई अन्य मुद्दों पर वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करेंगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव होना है.