ओपी राजभर ने किसानों की महापंचायत को लेकर विरोधियों पर साधा निशाना
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में हुई किसानों की महापंचायत के बहाने राजनीतिक दलों को अपने विरोधियों पर निशाना साधने का मौका मिल गया है. उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भी इसको लेकर विरोधी दलों को आड़े हाथ लिया है. राजभर ने कहा कि महापंचयत के मंच पर हर-हर महादेव और
अल्लाह हू अकबर दोनों नारे लग रहे थे. राजभर ने कहा कि किसानों ने हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करने वाले सपा और बसपा की राजनीति में कील ठोकने का काम किया है.
इसके अलावा राजभर ने महिलाओं को राजनीति में 50% का आरक्षण और नौकरी में भी आरक्षण दिए जाने की वकालत की. राजभर ने कहा कि महिलाओं को निशुल्क शिक्षा भी मिलनी चाहिए.
प्रदेश में इसे लागू करने के लिए हम अभियान चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुभासपा महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से महिला जागरूकता एवं अधिकार व चेतना सम्मेलन के माध्यम से महिलाओं को उनका अधिकार दिलाने का काम कर रही है.
राजभर ने कहा कि विभिन्न इलाकों से महिलाओं को बुलाकर उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया जा रहा है. क्योंकि पूरे देश की आबादी में आधी आबादी महिलाओं की है,
लेकिन आज चाहे नौकरी हो या फिर राजनीति. सभी क्षेत्रों महिलाओं की उपेक्षा की जा रही है जबकि पूरे देश में महिला सशक्तिकरण और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात कही जाती है.