बिहार विधानसभा की दो सीटें तारापुर और कुशेश्वर के लिए सियासत गरम
बिहार में विधानसभा के उपचुनाव को लेकर हालांकि अभी कई महीने बाकी हैं पर अभी से ही उपचुनान को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है. तारापुर और कुशेश्वर स्थान पर होने वाले उपचुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा ठोक दिया है.
दोनों विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर तेजस्वी ने दावा करते हुए कहा कि दोनों सीटों पर आरजेडी की ही जीत होगी. तेजस्वी ने मंच से अपने कार्यकर्ताओं को बताया कि जिस तरह विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में आरजेडी आई वैसे ही दोनों सीटों को जीतकर सरकार को जबाब देगी.
पिछले दिनों बाढ़ का जायजा लेने तेजस्वी यादव कुशेश्वरस्थान गए थे जहां उन्होंने पूजा अर्चना की और कुशेश्वरस्थान को विकसित करने और बाढ़ से निजात दिलाने का भी भरोसा दिलाया था.
इससे पहले नीतीश कुमार ने भी तारापुर जाकर हालात का जायजा लिया था. जेडीयू किसी भी कीमत पर दोनों सीटिंग सीटें फिर से हासिल करना चाहता है. तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार अभी से कुशेश्वर स्थान का दौरा कर रहे हैं, पर कोई फायदा नहीं होने वाला है.
मुंगेर का तारापुर और दरभंगा का कुशेश्वर स्थान, दोनों विधानसभा सीटें विधायकों की हुई अचानक मौत के बाद खाली हुई है. पिछले 19 अप्रैल को तारापुर के विधायक और पूर्व मंत्री मेवा चौधरी की कोरोना से हुए
मौत के बाद यह सीट खाली हो गई है, वहीं कुशेश्वर स्थान के विधायक शशि भूषण हजारी की मौत के बाद यह सीट खाली हो गई है. नीतीश कुमार ने दोनों जगह अभी से दौरे शुरू कर दिए हैं.
बिहार में तारापुर और कुशेश्वर स्थान में होने वाला उपचुनाव अभी से प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है. तेजस्वी लगातार सरकार पर गड़बड़ी से सरकार बनाने का आरोप लगाते रहे हैं, हालांकि बिहार में एनडीए गठबंधन के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार है पर जेडीयू की तीसरे नंबर पर आने पर सवाल खड़े हो गए हैं.
दोनों सीटे जेडीयू कोटे की है. जेडीयू इसे किसी कीमत पर फिर से हासिल करना चाहता है क्योंकि उसे पता है कि राजनीति में दो सिटिंग सीटें हार जाने का संदेश क्या होता है. तेजस्वी यादव ने अभी से कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर दोनों सीटों को लेकर रणनीति बनानी शुरू कर दी है.