आज पेट्रोल-डीजल के नए रेट हुए जारी जाने यहाँ ?
IOCL ने आज सुबह पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. बुधवार को भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रविवार को ईंधन की कीमतों में 10 से 15 पैसे प्रति लीटर की राहत मिली थी. मंगलवार को भी कीमतें स्थिर थीं.
हालांकि अन्तरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में कमी आई है. सऊदी अरब ने मंगलवार को कहा कि वह एशियाई देशों को सस्ता क्रूड देगा. IOCL की ओर से हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी कर दी जाती है. आप कंपनी की ऑफिशियिल वेबसाइट पर जाकर या फिर SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव पता लगा सकते हैं.
आज देश की राजधानी में पेट्रोल का भाव 101.19 पैसे प्रति लीटर है और डीजल का भाव 88.62 रुपये पर पहुंच गया है. इसके अलावा मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का भाव 107.26 और डीजल 96.19 रुपये पर है.
पेट्रोल और डीजल जैसे पेट्रोलियम पदार्थों पर टैक्स से सरकार की अच्छी कमाई हो रही है. इस वित्त वर्ष में अप्रैल से जुलाई 2021 के चार महीनों के दौरान ही पेट्रोलियम उत्पादों पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद कर के संग्रह में 48 फीसदी की जबरदस्त बढ़त हुई है और यह 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है.
- दिल्ली पेट्रोल 101.19 रुपये और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई पेट्रोल 107.26 रुपये और डीजल 96.19 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई पेट्रोल 98.96 रुपये और डीजल 93.26 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता पेट्रोल 101.72 रुपये और डीजल 91.84 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा पेट्रोल 98.52 रुपये और डीजल 89.21 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर पेट्रोल 108.17 रुपये और डीजल 97.76 रुपये प्रति लीटर
- भोपाल पेट्रोल 109.63 रुपये और डीजल 97.43 रुपये प्रति लीटर
देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नए रेट जारी करती है. नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं.
वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है. आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं.
आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.