जाने आज सोने और चांदी की कीमतो में क्या हुआ बदलाव ?
पिछले सत्र में तेज गिरावट के बाद आज सोने और चांदी की कीमतें सपाट रहीं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का वायदा भाव थोड़ा अधिक था ₹46,980 प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी वायदा गिरकर ₹64,658.00 प्रति किलोग्राम हो गया.
पिछले सत्र में, कमजोर वैश्विक संकेतों को देखते हुए, सोने और चांदी में लगभग 1% की गिरावट आई थी. अमेरिकी डॉलर में मजबूती और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में तेजी का असर सोने पर पड़ा.
वैश्विक बाजारों में, सोना 1,800 डॉलर प्रति औंस के महत्वपूर्ण स्तर से नीचे था, क्योंकि मजबूत अमेरिकी डॉलर और उच्च बॉन्ड प्रतिफल से कीमती धातु की सेफ-हेवन अपील प्रभावित हुई.
अमेरिकी डॉलर सूचकांक एक सप्ताह के उच्च स्तर 92.543 पर पहुंच गया. पिछले सत्र में 1,791.90 तक गिरने के बाद आज हाजिर सोना 1,796.03 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रहा.
गुड्स रिटर्न की वेबसाइट के मुताबिक, देश की सभी शहरों में 24 कैरेट गोल्ड का भाव अलग-अलग है. मुंबई में आज सोने का भाव 22 कैरेट का 46,410 रुपये प्रति 10 ग्राम है. दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 46,550 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
चेन्नई में 22 कैरेट सोने का भाव 44,740 रुपये प्रति 10 ग्राम है. कोलकाता में 22 कैरेट के सोने का भाव 46,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है. बेंगलुरु में 22 कैरेट के सोने का भाव 44,400 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं.
इस ऐप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं. इस ऐप में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.
आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.