LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देश
मुख्यमंत्री संक्रामक रोगों पर नियन्त्रण के लिए की जा रही जनपद स्तरीय कार्यवाही की भी समीक्षा करेंगे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कल 09 सितम्बर, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपदों के जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आई0जी0आर0एस0, तहसील दिवस, थाना दिवस तथा जनता दर्शन के प्रकरणों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही, वे संक्रामक रोगों पर नियन्त्रण के लिए की जा रही जनपद स्तरीय कार्यवाही की भी समीक्षा करेंगे।
यह जानकारी आज यहां राज्य सरकार के प्रवक्ता ने दी।