सोना आज हुआ सस्ता जाने चाँदी के क्या है भाव ?
सोने की कीमतें आज फिर घटी है. सोना आज सस्ता हुआ है. वहीं, चांदी के रेट्स भी घटे हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना अक्टूबर वायदा 130 रुपये यानी 0.28 फीसदी गिरावट के साथ 46,908 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं, चांदी 257 रुपये यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 63,926 रुपये पर है.
वैश्विक स्तर पर, गुरुवार को सोने की कीमतें करीब दो सप्ताह के निचले स्तर के गिर गईं, क्योंकि डॉलर में मजबूती और अमेरिकी ट्रेजरी की उच्च पैदावार ने वैश्विक आर्थिक विकास के बारे में गहरी चिंताओं से सराफा को बढ़ावा दिया.
पिछले सत्र में 26 अगस्त के बाद से अपने निम्नतम स्तर को छूने के बाद, हाजिर सोना 0054 GMT से 1,789.39 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था. अमेरिकी सोना वायदा 0.1% की गिरावट के साथ 1,790.80 डॉलर पर बंद हुआ.
9 सितंबर को सोने के दाम में 130 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई. इस आधार पर सोना अपने सर्वोच्च स्तर के मुकाबले 9,300 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है. बता दें कि अगस्त 2020 में गोल्ड ने 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का सर्वोच्च स्तर छुआ था.
इस आधार पर अभी भी सोने में निवेश का मौका है. दरअसल, विशेषज्ञों के मुताबिक इस साल गोल्ड की कीमतें 60 हजार रुपये का स्तर पार कर सकती हैं. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने की कीमत बढ़कर 1,798 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
गुड रिटर्न्स वेबसाइट, गुरुवार को सोने के भाव में 2,900 रुपये की गिरावट आई है. इस गिरावट के बाद, 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की दर गुरुवार को 46,200 रुपये से पर आ गई है.
दिल्ली में आज 22 कैरेट सोने का भाव 46,250 रुपये प्रति 10 ग्राम है. मुंबई में 22 कैरेट सोने का भाव 46,120 रुपये प्रति 10 ग्राम है. कोलकाता में 22 कैरेट सोने का भाव 46,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने का भाव 44,520 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. BIS Care app से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं.