LIVE TVMain Slideदेशमध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश : 16-17 सितंबर को इंदौर दौरे पर रहेंगे नितिन गडकरी
केंद्रीय राजमार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 16-17 सितंबर को मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में रहेंगे. वे यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. उनके इंदौर प्रवास के दौरान शहर को कई सौगातें मिलने की संभावना है.
उनके साथ इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी होंगे. दोनों की मौजूदगी में इंदौर के फर्नीचल क्लस्टर का लोकार्पण, मल्टी लेवल लॉजिस्टिक्स हब का भी एमओयू होने की संभावना है.
गडकरी हेलीकॉप्टर से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करेंगे और 16 सितम्बर की शाम को इंदौर पहुंचेंगे. वे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे.