कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडिस का हुआ निधन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडिस का सोमवार को कर्नाटक के मंगलुरू अस्पताल में निधन हो गया. इस साल जुलाई में सिर में चोट की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
जिसके बाद उनकी तबियत और खराब हो गई थी. ऑस्कर फर्नांडिस यूपीए सरकार में सड़क एवं परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री भी रह चुके हैं. अभी भी वह राज्यसभा सांसद थे.
We are deeply saddened by the demise of Shri Oscar Fernandes ji, our heartfelt condolences to his family.
— Congress (@INCIndia) September 13, 2021
A Congress stalwart, his vision for an inclusive India had a huge influence on the politics of our times.
The Congress family will deeply miss his mentorship & guidance. pic.twitter.com/UXcLI765yP
उनकी गिनती राहुल गांधी और सोनिया गांधी के करीबियों में शुमार किया जाता है.वह सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी ऑफ द ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन भी रहे हैं. इससे पीछे वह एआईसीसी के महासचिव थे.