आतंकियों की धमकी बेअसर, मतदान केंद्रों पर भारी भीड़
दूसरे चरण में कुल 263 वार्ड में हो रहे चुनाव में 214 जम्मू संभाग व 49 कश्मीर संभाग में हैं। 544 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें कश्मीर में 270 व जम्मू में 274 हैं। जम्मू संभाग में कठुआ, उधमपुर, रियासी, डोडा, किश्तवाड़ व रामबन जिले की 18 म्युनिसिपल कमेटी के लिए 1,28,104 मतदाता हैं। कश्मीर संभाग के पांच कमेटी के लिए 2,18,876 मतदाता हैं। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
संवेदनशील तथा अति संवेदनशील केंद्रों पर माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। सुरक्षा में केंद्रीय सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है। चुनाव वाले इलाकों में छुट्टी की घोषणा की गई है। यह सभी सरकारी तथा निजी संस्थानों पर लागू होगी। केंद्र सरकार के अधीन कार्यालयों में छुट्टी नहीं रहेगी, लेकिन यहां काम करने वाले कर्मचारियों को मतदान की सुविधा मिलेगी।
सुबह 9:10: सुबह आठ बजे तक जम्मू संभाग में किश्तवाड़ में 15.3 प्रतिशत, डोडा में 12.5 प्रतिशत, रामबन में 12.4 प्रतिशत, रियासी में 16.6 प्रतिशत, उधमपुर में 10.3 प्रतिशत और कठुआ में 17.2 प्रतिशत वोट पड़े हैं।
सुबह 9:00: सुबह आठ बजे तक कश्मीर घाटी के अनंतनाग में 0.4 प्रतिशत, बांदीपोरा में 4.3 प्रतिशत, बारामुला में 1.1 प्रतिशत, कुपवाड़ा में 2.1 प्रतिशत और श्रीनगर में 0.2 प्रतिशत वोट डाले गए हैं।