LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

उर्वशी रौतेला की लाल रंग के लिबास में इन लेटेस्ट तस्वीरों ने उड़ाए सभी फैंस के होश

लाइमलाइट में किस तरह बने रहते हैं ये कोई उर्वशी रौतेला से सीखे. कैमरों के सामने उर्वशी रौतेला के अंदाज ही कुछ और होते हैं.उर्वशी को देखकर परफेक्शन शब्द को अच्छे से समझा जा सकता है. उर्वशी चाहे किसी इवेंट में दिखे या फिर एयरपोर्ट पर उनका लुक हर किसी का ध्यान खींच ही लेता है.

आज भी जब उर्वशी रौतेला एयरपोर्ट पर दिखीं तो एकटक लोग उन्हें देखते ही रह गए. लाल रंग के लिबास में उर्वशी का जवाब नहीं था.उर्वशी रौतेला इस दौरान बॉडीकॉन स्कर्ट और पोलका डॉट रेड शर्ट में दिखीं और हमेशा की तरह वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं.

वहीं फैंस को भी उर्वशी ने बिल्कुल निराश नहीं किया. फ्लाइंग किस देकर उन्होंने फैंस को खुश कर दिया. उर्वशी रौतेला भारत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहीं.बीते साल उर्वशी की वर्जिन भानुप्रिया रिलीज हुई थी और आने वाले समय में उनकी ब्लैक रोज़ रिलीज होने वाली है.

Related Articles

Back to top button