LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

दीप‍िका पादुकोण को मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट के बाहर कोट पहन किया स्‍पॉट

दीप‍िका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे स्‍टाइल‍िश और खूबसूरत एक्‍ट्रेसेस में से एक ग‍िनी जाती हैं. चाहे स्‍लीक हेयर-डू हो या फिर बॉडीकॉन ड्रेसेस, दीपिका का फैशन-कॉशंट हमेशा से टॉप पर रहता है.

लेकिन रणवीर स‍िंह से शादी के बाद से ही दीप‍िका पादुकोण कई मौकों पर अपने अजीब-ड्रेसेस के चलते ट्रोलर्स के न‍िशाने पर आ गई हैं. मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब दीपिका के ड्रेस को देख लोग सकते में आ गए. कई लोगों ने तो उनके इस ड्रेस के पीछे पति रणवीर स‍िंह को ही जिम्‍मेदार ठहरा द‍िया.

मंगलवार को दीपिका मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट के बाहर स्‍पॉट की गईं. यहां दीप‍िका ग्रीन ऑवरऑल ड्रेस के साथ लंबा व‍िंटर कोट पहने हुए नजर आईं. इस कोट पर ग्रीन बड़े चैक बने हुए थे. दीपिको इस अवतार में देख कई लोगों ने हैरत जताई है.

दीपिका पादुकोण जारा ब्रांड के ड्रेस में यहां द‍िखीं. उन्‍होंने जारा का साट‍िन ट्राउजर्स पहना था ज‍िसकी कीमत लगभग 3 हजार रुपए है. इसके साथ एक्‍ट्रेस ने ओवरसाइज्‍ड प्‍लेड कोट ल‍िम‍िटेड एडिशन पहना था, जिसकी कीमत लगभग ढाई हजार है.

एक यूजर ने दीप‍िका के इस लुक पर ल‍िखा है, ‘मुंबई में सर्दी आ गई क्‍या.’ तो वहीं एक दूसरे यूजर ने ल‍िखा है, ‘मुंबई में व‍िंटर कोट… सच में? अरे यहां तो सर्दी में भी कोई व‍िंटर कोट नहीं पहनता है.’

एक दूसरे यूजर ने ल‍िखा, ‘लगता है रणवीर से प्रभाव‍ित हैं. लेकिन वह फिर भी शानदार लग रही हैं.’ एक यूजर ने तो यहां तक कह द‍िया क‍ि लगता है दीपिका ऑपरेशन थ‍िएटर से न‍िकलने के बाद अपनी ड्रेस चेंज करना भूल गई हैं.

बता दें कि दीप‍िका पादुकोण को जहां उनकी खूबसूरती के लिए काफी तारीफ म‍िलती है तो वहीं उनके फैशन के लिए कई बार क्रिटिसाइज भी क‍िया गया है. एक्‍ट्रेस सोनम कपूर तो खुलकर दीपिका के फैशन सेंस पर कमेंट कर चुकी हैं.

कॉफी व‍िद करण में पापा के साथ आईं सोनम से पूछा गया क‍ि उनके पास दीप‍िका के लिए कोई फैशन एडवाइस है, तो सोनम ने कहा, ‘अपना खुद का स्‍टाइल बनाओ.’ सोनम ने कैटरीना का नाम लेते हुए कहा, ‘कैटरीना का फैशन उनका खुद का है.

वह क‍िसी सांचे में खुद को फ‍िट करने के लिए पीछे नहीं भागती, और मैं इस बात की बहुत इज्‍जत करती हूं. वह इस सदी की फैशन आइकन बनने की कोशिश नहीं कर रही.

अगर कैटरीना एक जींस, टी-शर्ट पहनकर चोटी भी बनाती है.. मुझे वो ज्‍यादा पसंद आएगा बजाए उसके जो हर तीन महीने में वोग (मैगजीन) के कवर पर द‍िखना चाहता है.’

Related Articles

Back to top button