आज सुप्रीम कोर्ट सुना सकती है कोई अहम फैसला
देश में पिछले कई महीनों से विवादों में चल रहे राफेल विमान डील मामले में आज देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट कोई अहम फैसला ले सकती है. दरअसल आज सुप्रीम कोर्ट में इस विवादित सौदे से जुडी एक याचिका पर सुनवाई करेगी जिसमे इस सौदे को रद्द करने की मांग की गई है .
सुप्रीम कोर्ट में राफेल सौदे को लेकर यह जनहित याचिका आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और सुप्रीम कोर्ट के दो वकीलों ने दायर करवाई है. आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह द्वारा दायर कि गई इस याचिका में कहा गया है कि कोर्ट NDA शासन में की गई 36 राफेल विमानों वाली नई डील को रद्द करने का आदेश दे कर UPA शासन में की गई डील को बहाल करे.
आपको बता दें कि साल 2015 में पीएम मोदी ने फ्रांस सरकार के साथ भारत और फ्रांस के बीच राफेल विमानों की खरीद को लेकर यह डील की थी। लेकिन इस डील के बाद से ही कांग्रेस समेत देश की कई अन्य राजनैतिक पार्टियां लगातार पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर यह आरोप लगा रही है कि सरकार ने इस डील में विमानों के दामों में हेर फेर कर के करोड़ों का घोटाला किया है . हालाँकि बीजेपी सरकार शुरू से ही इन आरोपों को नकारती आ रही है।