LIVE TVMain Slideदेश

देश में आये कोरोना के पिछले 24 घंटों में 34,403 नए मामले सामने

कोरोना महामारी संकट जारी है. लगातार चौथे दिन कोरोना मामले बढ़े हैं. शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 34,403 नए कोरोना केस आए

और 320 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 37,950 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 3867 एक्टिव केस कम हो गए.

10 सितंबर- 33,376
11 सितंबर- 28,591
12 सितंबर- 27,254
13 सितंबर- 25,404
14 सितंबर- 27,176
15 सितंबर- 30,570
16 सितंबर- 34,403

केरल में बीते दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 22,182 नए मामले सामने आए और महामारी से 178 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 44 लाख 46 हजार 228 हो गए और मृतकों की संख्या 23,165 पर पहुंच गई. पिछले एक दिन में 26,563 मरीज ठीक हुए. संक्रमण की दर 18.25 फीसदी है.

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 33 लाख 81 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 44 हजार 248 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 25 लाख 98 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.

देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 42 हजार 923 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 33 लाख 81 हजार 728
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 25 लाख 98 हजार 424
कुल एक्टिव केस- तीन लाख 39 हजार 56
कुल मौत- चार लाख 44 हजार 248
कुल टीकाकरण- 77 करोड़ 24 लाख डोज दी गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 16 सितंबर तक देशभर में 77 करोड़ 24 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 67.43 लाख टीके लगाए गए.

वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक करीब 55 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 15 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.64 फीसदी है. एक्टिव केस 1.03 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 7वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

Related Articles

Back to top button