LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उत्तर प्रदेश के मेरठ में डेंगू का प्रकोप मरीजों की संख्या हुई लगभग 142

मेरठ में डेंगू का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 142 हो गई है. इनमें से 83 केस अभी एक्टिव हैं. उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 15 सदस्यीय चिकित्सीय दल फिरोजाबाद पहुंच गया है. इस दल में 10 डॉक्टर और पांच विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हैं.

मेरठ के सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति के घर में पहली बार मच्छर के लार्वा पाए जाते हैं, तो हम नोटिस देते हैं. दोबारा पाए जाने पर जुर्माना लगाते हैं और तीसरी बार लार्वा पाए जाने पर केस दर्ज करते हैं.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार वायरल बुखार और डेंगू से फिरोजाबाद में अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है. अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आगरा मंडल डॉक्टर एके सिंह ने गुरुवार को बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर संचारी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जी एस वाजपेई के नेतृत्व में उक्त दल इस बात का पता लगायेगा

कि प्रभावित क्षेत्रों से लेकर सरकारी मेडिकल कॉलेज और अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों के पहुंचने से पहले ही वह इलाज से वंचित क्यों हैं? दल यह भी पता लगायेगा कि लगभग एक माह में विभिन्न प्रयासों के बाद प्रभावित होने वाले लोगों का आंकड़ा क्यों बढ़ रहा है और इसे कैसे नियंत्रित किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button