उत्तर प्रदेश के मेरठ में डेंगू का प्रकोप मरीजों की संख्या हुई लगभग 142
मेरठ में डेंगू का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 142 हो गई है. इनमें से 83 केस अभी एक्टिव हैं. उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 15 सदस्यीय चिकित्सीय दल फिरोजाबाद पहुंच गया है. इस दल में 10 डॉक्टर और पांच विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हैं.
मेरठ के सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति के घर में पहली बार मच्छर के लार्वा पाए जाते हैं, तो हम नोटिस देते हैं. दोबारा पाए जाने पर जुर्माना लगाते हैं और तीसरी बार लार्वा पाए जाने पर केस दर्ज करते हैं.
142 dengue cases have been reported in Meerut, out of which 83 cases are active… If mosquito larvae are found in any person's home for first time, we serve a notice, impose fine if found again & lodge FIR if the larvae are found for the third time: CMO Dr Akhilesh Mohan (16.09) pic.twitter.com/aIH73TX9tN
— ANI UP (@ANINewsUP) September 17, 2021
सरकारी आंकड़ों के अनुसार वायरल बुखार और डेंगू से फिरोजाबाद में अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है. अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आगरा मंडल डॉक्टर एके सिंह ने गुरुवार को बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर संचारी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जी एस वाजपेई के नेतृत्व में उक्त दल इस बात का पता लगायेगा
कि प्रभावित क्षेत्रों से लेकर सरकारी मेडिकल कॉलेज और अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों के पहुंचने से पहले ही वह इलाज से वंचित क्यों हैं? दल यह भी पता लगायेगा कि लगभग एक माह में विभिन्न प्रयासों के बाद प्रभावित होने वाले लोगों का आंकड़ा क्यों बढ़ रहा है और इसे कैसे नियंत्रित किया जा सकता है.